बलिया, ब्यूरो। मंडलायुक्त आजमगढ़/रोल प्रेक्षक श्री मनीष चौहान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से समस्याओं/सुक्षाव प्राप्त किए। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण की विशेष अभियान का बृहद रूप से प्रचार प्रसार कार्य जाने पर बल दिया,जिससे अधिक से अधिक पात्र लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें।
मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक ने सभी उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से कहा कि विशेष अभियान की तिथियों में बूथ पर सभी बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय तथा प्राप्त फार्मों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं नियमानुसार किया जाय। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने-अपने बी0एल0ए0 (बूथ लेबल एजेन्ट) की तैनाती कर उसकी सूची उपलब्ध करा दिया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी श्री डी0 पी0 सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।