
जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
सभी अस्पतालों में एक्सरे आदि मशीनों को क्रियाशील रखा जाय
Ballia: जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कहा कि सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय। अस्पतालों की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। रोगी कल्याण समिति के बजट का सदुपयोग किया जाय। आशाओं सहित सभी रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही किया जाय। समय से आशाओं का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। सभी अस्पतालों में एक्सरे आदि मशीनों को क्रियाशील रखा जाय। बिना पंजीकृत एवं मानक विहीन निजी अस्पताल संचालित पाए जाने पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के दौरान 100 डेज टीवी मुक्त अभियान कार्यक्रम में गलत फीडिंग पाए जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रसड़ा के सीएचओ व एसटीएस के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खण्डों में स्वास्थ्य विभाग के इंडिकेटर्स की प्रगति समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि लो बर्थ वेट पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रसड़ा में सभी कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को विशेष ध्यान देकर प्रगति लाने के निर्देश दिया दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सापेक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया एवं बलिया सदर में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति लाने एवं आमजन को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव की प्रगति समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर व दूबहड़ में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को आशाओं के साथ बैठक कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान योजना एवं नियमित टीकाकरण में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान शून्य प्रगति वाले सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि कार्ययोजना बनाकर विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण करते हुए बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। उन्होंने आभा आईडी बनाने के कार्य में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव वर्मन, सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार यादव एवं डीपीएम राजशेखर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।