
लखनऊ। BJP के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा 3 मार्च तक हो सकती है। नई लिस्ट में 98 में से 29 पुराने जिलाध्यक्ष का बाहर होना तय है। बाहर होने वालों की संख्या 35 तक भी हो सकती है। ये वो जिलाध्यक्ष हैं, जिनकी शिकायतें हैं। 29 ऐसे जिलाध्यक्ष हैं, जो दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महानगर अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा 115 आवेदन आए हैं, जबकि लखनऊ महानगर में सबसे कम मात्र 1 आवेदन आया है। जिलों के जिलाध्यक्षों की लिस्ट तैयार कर पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष इस पर जल्द ही मंथन करेंगे।