बलिया, ब्यूरो। सिकंदरपुर नगर निवासी समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेश वर्मा ने मंगलवार को लोकसभा सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी को पत्रक सौंपकर सिकंदरपुर में रोडवेज बस स्टेशन बनाने की मांग की है। मांग किया है कि सिकन्दरपुर का अपना एक अलग महत्व है। चाहे वह राजनैतिक व सामाजिक या फिर स्वतंत्रता की लड़ाई हो। सभी में सिकन्दरपुर अग्रणी रहा है। पर आवागमन के मामले में यह पिछड़ा है एवं अन्य तहसील क्षेत्रों से अहम पहचान होने के साथ ही यह केन्द्र बिन्दु पर है। यह गैर जनपदों गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बनारस एवं बिहार राज्य से सटा हुआ क्षेत्र है, जहां से सुगमता के साथ आवागमन हो सकता है। लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद वर्तमान समय तक बस स्टेशन स्थापित नही हो पाया और न ही इसके लिये प्रयास किया गया है
उपरोक्त तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुये सिकन्दरपुर में सरकारी बस स्टेशन बनाये जाने हेतु शासन स्तर पर आपके द्वारा सफल प्रयास हो।