बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान कब्रिस्तान के पास स्थित बगीचे में शनिवार की शाम आम के पेड़ लटकते एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आस पास के लोगों ने पुलिस को वाली घटना की सूचना पुलि दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पर से उतरवा कर आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के सहरसपाली निवासी इरशाद अंसारी (17 वर्ष) पुत्र रहीम अंसारी जनुवान पुल के पास एक किराए की मकान में अपने पिता के साथ रहता था। बताया जाता है की दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर पिता ने उसे डांटा फटकारा था। जिसको लेकर इरशाद नाराज होकर घर से कहीं चला गया था। परिजन इसकी खोज बिन किए लेकिन पता नही चला। इसी बीच शनिवार की शाम को किसी बच्चे ने बगीचे में एक शव लटकने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी पहचान इरशाद के रूप में की और रहीम को घटना की सूचना दी। इस बाबत एसएचओ अनिता सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।