
बलिया, ब्यूरो। सिकन्दरपुर क्षेत्र के जलालीपुर में स्थित आरबीएल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में रविवार को भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिनमें न्यूरो, नस एवं मस्तिष्क डॉक्टर एन.के. सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल वर्मा, जनरल फिजिशियन डॉक्टर पी. कुमार मौजूद रहे। इस दौरान कुल 42 मरीजों का परीक्षण कर दवा दिया गया। निदेशक डॉक्टर डी.एस. राय ने बताया कि यह निःशुल्क शिविर पिछले सप्ताह से लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र के हर तबके के लोगों को निःशुल्क परीक्षण कर दवा का वितरण किया जाए। आरबीएल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का उद्देश्य है कि गंभीर से गर्म वीर बीमार मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा सके जिससे कि मरीजों को अतिरिक्त आर्थिक दबाव का बोझ न झेलना पड़े बताया कि इस दौरान सोमवार को डीएम कार्डियो डॉक्टर पंकज शर्मा मौजूद रहेंगे, जिनके देखरेख में एक तथा पेसमेकर की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। पिछले सप्ताह से एक की सुविधा आरबीएल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में उपलब्ध हो चुकी है जिससे मरीजों को अन्यत्र जगह पर जाना नहीं पड़ रहा है।