
लखनऊ। बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े कोतवाली क्षेत्र के बसावनपुर गांव के पास इंद्रबहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह (56) की गोली मारकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम से पता चला कि बदमाशों ने प्रधानाचार्य को करीब छह गोली मारी और भाग निकले। प्रधानाचार्य के सीने में दो, पेट में दो, हाथ और पैर में एक- एक गोली लगी है।
एक गोली कार के टायर पर मारी गई ताकि प्रधानाचार्य को इलाज के लिए अस्पताल न ले जाया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना था कि बदमाश जिस तरह से ताबड़तोड़ गोली बरसा रहे थे, उससे स्पष्ट हो रहा था कि प्रधानाचार्य को हर हाल में मौत के घाट उतारना चाह रहे थे।