सिकंदरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के नगरा मार्ग के सन्दवापुर बनहरा में Apoorva Home care services खुल जाने से मेडिकल से संबंधित कई चीजें आसान हो गई हैं। इसका एक ही उद्देश्य है कि कालिंग पर घर जाकर घाव का ड्रेसिंग, घर जाकर इंजेक्शन लगाना, घर जाकर पानी चढाना, घर जाकर टांका लगाना, घर पर केअर टेकर नर्स (महिला/पुरुष), नाक वाली नली लगाना, पेशाब वाली नली लगाना, घर से खून लेकर खून जांच, BP जांच, शुगर जांच सहित मेडिकल से संबंधित हर प्रकार के जरूरतों के लिए घर पहुंचकर हर कार्य किया जाता है। Apoorva Home care services के डायरेक्टर अंकित प्रकाश राय ने बताया कि Flipkart की तरह मेडिकल से संबंधित सभी सेवायें 24×7 घर पर उपलब्ध रहेंगी।