
सिकन्दरपुर, बलिया। नहरों में पानी न आने, अघोषित बिजली कटौती, बढ़ते बिजली बिल तथा यूरिया की कमी जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने किया। प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। ज्ञापन में कहा गया कि चुनावी वादे में किसानों की आय दोगुनी करने और मुफ्त बिजली देने की बात कही गई थी, जो अब पूरी तरह से उपेक्षित हो चुकी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नहरों में पानी न होने से खरीफ की बुवाई प्रभावित हो रही है और बिजली की अनियमित आपूर्ति व बेतहाशा बिल वसूली ने किसानों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं। साथ ही यूरिया की किल्लत भी सामने आने लगी है। इस दौरान अभिषेक पाठक, सुमंत मिश्र, धीरेंद्र, आनंद मिश्रा, वंश बहादुर, आर्यन पासवान, सोनू, निशा परवीन, इसलाह रहमान, पुष्पा देवी, रोजी बेगम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।