फतेहपुर- साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क में आई युवती व उसके परिजन को विवाह का प्रस्ताव देकर बातचीत दौरान मेल जोल बढ़ाकर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने में संलिप्त अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
फतेहपुर। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद फतेहपुर एवं क्षेत्राधिकारी अपराध फतेहपुर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के परिप्रेक्ष्य में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान अन्तर्गत जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा दिनांक 09.09.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अ0सं0 12/24 धारा 67ए आईटी एक्ट का सफल अनावरण करते हुये साक्ष्य के आधार पर अभियोग में अपराध धारा 61(2)/ 69/78/238/318(4)/ 358(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट की बढ़ोतरी कर घटना में संलिप्त अभियुक्त प्रदीप कुमार सोनकर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के क्रम में माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व स्थान
साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद फतेहपुर, दिनांक 09.09.2024 समय 19.30 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः–
1- प्रदीप कुमार सोनकर पुत्र मिथिलेश सोनकर निवासी ग्राम मोहामिदपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
- घटना में प्रयुक्त एक अदद लावा कीपैड मोबाइल फोन।
- एक अदद वीवो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल फोन।
महत्वपूर्ण तथ्य-
- अभियुक्त प्रदीप सोनकर का फेसबुक / इन्स्टाग्राम के माध्यम से युवती से सम्पर्क से सम्पर्क हुआ था।
- अभियुक्त द्वारा स्वयं को अविवाहित होना बताते हुये युवती एवं उसके परिजन से जरिये दूरभाष वार्ता कर शादी का प्रस्ताव दिया गया था।
- अभियुक्त द्वारा युवती से बातचीत के क्रम में मेल जोल बढ़ाकर बातचीत फतेहपुर मिलने आने लगा तथा इस दौरान युवती के साथ स्वयं की अश्लील फोटो व वीडियो बना ली गई।
- अभियुक्त के पूर्व से विवाहित होने की बात युवती एवं उसके परिजन को पता लगने पर युवती की शादी अन्यत्र तय की गई, जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर शादी तुड़वाने के आशय से अश्लील फोटो व वीडियो वायरल किया गया।
- अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के सम्बन्ध में अपने सगे सम्बन्धियों के मोबाइल नम्बर सहित प्री एक्टीवेटेड सिम अतिरिक्त धन खर्च कर एजेण्ट से क्रय कर प्रयुक्त किया गया है।
- अभियुक्त द्वारा पूर्व से भी अलग अलग नाम पता से भी मोबाइल सिम का प्रयोग किया जाता रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
- प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर
- का0 प्रवीन सिंह, साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर
- का0 शुभेन्दु रंजन, साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर