बलिया। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालयों में गुरुवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कुछ विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो कहीं-कहीं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नगर में स्थित चाइल्ड एजुकेशन सेंटर और एनएम गर्ल्स इण्टर कॉलेज के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर बाल भोज का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र- छात्रा बाल भोज में सम्मिलित हुए। इस दौरान नगर क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उक्त अवसर पर बाल भोज में शामिल होकर भोजन ग्रहण किया तथा बच्चों का प्रोत्साहन किया। इस दौरान नजरूलबारी, गौहर खान, रेयाज अहमद, सैफ अली अंसारी, दयानंद, सनाउल्लाह, अनिल यादव, एहसानुल्लाह, राजाराम, गजेंद्र, घनश्याम, मनोहर, जितेंद्र, मुख्तार आदि मौजूद रहे।