
सिकंदरपुर, बलिया। नगर के हॉस्पिटल मार्ग पर स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप वैष्णवी ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री देवी ने समारोह पूर्वक किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिए हॉस्पिटल मार्ग पर पोस्ट ऑफिस के समीप पार्लर खोला गया है, जो हर सुविधाओं से युक्त है। इसमें ब्लीचिंग, फेशियल, बालों की कटिंग, वैक्सिंग, बालों को कलर व स्ट्रेट करना, पेडिक्योर और मेनिक्योर आदि के लिए एक्सपर्ट मौजूद होंगे, जो किफायती दर पर बेहतरीन सेवा देने में माहिर है। प्रोपराइटर ममता मोदनवाल ने बताया कि यहां ब्राइडल मेकअप, इंगेजमेंट मेकअप, एचडी मेकअप, पार्टी मेकअप, हेयर स्टाइल, साड़ी लहंगा ड्रेपिंग, मेहंदी, प्री ब्राइडल पैकेज आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। उद्घाटन के अवसर पर संजय जायसवाल, आनंदी मोदनवाल, घनश्याम मोदनवाल, संतोष मोदनवाल, दिलीप जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।