सिकंदरपुर, बलिया। त्यौहारों के शुरू होते ही विभिन्न कार्यक्रमों का दौर भी शुरू हो गया है। स्थानीय नगरपंचायत में दशहरा देखने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा के लिये पुलिस ने पहले ही कमर कस ली है। अनेक गंभीर घटनाओं का खुलासा होने के बाद आमजन का सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था पर विश्वास बाढ़ गया है। जारी पर्वों के दौरान सम्भावित घटनाओं को रोकने तथा घटित घटनाओं के वर्क आउट हेतु स्थानीय पुलिस वह सभी व्यवस्थाएं कर रही है, जो उसके लिए जरूरी हैं। इसी क्रम में रविवार को चौकी प्रभारी सिकंदरपुर अजय कुमार पाल ने दुकानदारों और समाजसेवियों के सहयोग से नगर के मुख्य चौक बाजार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए।
चौकी प्रभारी ने बताया कि समाजसेवियों और दुकानदारों के सहयोग और मेरे प्रयास से नगर के चौक बाजार में स्थायी सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर रहेगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अराजकता और चोरी छिनैती करने वाले गुट बनाकर मारपीट करने वाले अपराधियों तक आसानी से पहुंच सकेगी। कैमरे के लग जाने से संवेदनशील लोगों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। सभी के द्वारा इसकी जम कर प्रशंसा की जा रही। सहोगी भूमिका निभाने वालों में पत्रकार गोपाल गुप्ता, मुरारी लाल, समाजसेवी डब्लू अंसारी, आयुष बरनवाल, अरविंद बर्नवाल, प्रभात जायसवाल, अशोक जायसवाल, पवन गुप्ता, राजेश सोनी, कैलाश चंद्र प्रसाद, मोहन चौरसिया, नौशाद अहमद, राजकुमार गुप्ता, मयंक श्रीवास्तव, अनिल यादव ग्राम प्रधान, बख्तियार आदि रहे।