
सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के कठघरा बंशीबाजार में स्थित आरएसएस गुरुकुल एकेडमी में सीबीएसई की परीक्षाओं को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा रहा है। शुक्रवार को इस केंद्र पर आयोजित हिन्दी विषय का पेपर हुआ इसमें कुल 388 में से 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल विधिवत वहां मौजूद निरीक्षकों द्वारा की गई। एमडी जयप्रताप सिंह ‘गुड्डू’ ने बताया कि सीबीएसई की गाइड लाइन के अनुसार केंद्र पर परीक्षा कराया जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं जिले में चल रही हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र पर सीबीएसई की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षाएं चल रही है। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा चली। दस बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। वहीं, परीक्षा देकर जब परीक्षार्थी केंद्रों से बाहर निकले तो उन्होंने आसान पेपर बताया। सभी प्रश्न सिलेबस से आए थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि इस केंद्र पर सभी चीजें व्यवस्थित है। यहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है एक प्रश्न के जवाब में जय प्रताप सिंह ‘गुड्डू’ ने बताया कि यह विद्यालय का कार्य करने की कुशलता रही है कि इतने कम समय में ही इस विद्यालय को सेंटर मिल गया। हर एक चीज यहां पर सीबीएसई बोर्ड के मानक के अनुसार पूरी की जा रही है।