
सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के मलेजी नवरतनपुर नवानगर में रविवार को एसएन पब्लिक स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि नवानगर ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी द्वारा ससमारोह किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रबंधक मुन्ना यादव के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों का भविष्य बनाया जाता है। इस क्षेत्र में विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर स्कूल का निर्माण कराया गया है, जो काबिले तारीफ़ है। उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस वर्ष अप्रैल माह से नर्सरी से क्लास छठवीं तक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रबंधक मुन्ना यादव ने बताया कि छात्रों को स्मार्ट क्लास, योग्य अनुभवी शिक्षक के साथ आवागमन की सुविधा और आवश्यकता अनुसार अलग-अलग आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान प्रबंधक द्वारा यह घोषणा किया गया की 8 मार्च के दिन यदि जिस मां-बाप की दो बेटियां होंगी उनका प्रवेश कराया जाएगा तो एक बेटी का पूरे सत्र का शिक्षण शुल्क माफ रहेगा। उद्घाटन समारोह में मौजूद सभी अतिथियों का प्रबंधक द्वारा अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस दौरान सुरेंद्र चौधरी, कर्नल रामनारायण यादव, ध्रुव नारायण सिंह, सुरेश सिंह, मुक्तेश्वर वर्मा, उमेश यादव, राजेश यादव, सोनू यादव, आलोक कुमार, प्रेम शंकर, सूरज आदि मौजूद थे। अध्यक्षता सीताराम यादव व संचालन अली अहमद संगम ने किया। अंत में प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।