Bihar News : नवादा में एक साथ चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिरा, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामरण पंचायत के एकंबा गांव की है। मृतकों की पहचान सकिंदर राजवंशी के पुत्र विक्रम कुमार (17), सुनील राजवंशी के पुत्र मोनू कुमार (25) और कमन राजवंशी के पुत्र इंद्रदेव राजवंशी (50) के रूप में की गई हैं।घायल युवक की पहचान प्रमोद राजवंशी के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी लोग गांव के बधार में खेत में काम कर रहे थे। अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए ये सभी लोग पास के महुआ के पेड़ के नीचे छिप गए। तभी तेज बारिश के साथ-साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही विक्रम कुमार, मोनू कुमार और इंद्रदेव राजवंशी की मौत हो गई।