समस्तीपुर। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार की देर शाम वारंटी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया।
घायलों में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण साह के पुत्र उमाशंकर कुमार, कौशल कुमार, इंद्रदेव कुमार, ललित कुमार और चंद्रमणि कुमार हैं। वहीं चार पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। घायलों का आरोप है कि पुराने वारंट के मामले में पुलिस उनसे अवैध तरीके से पैसे मांग रही थी, जबकि उस मामले में जमानत मिल गई है।