
New Delhi: Uttar Pradesh में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर BJP की कल दिल्ली में बड़ी बैठक होगी। इसमें CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी शामिल होंगे।
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। बैठक में उपचुनाव की तैयारी और प्रत्याशी चयन पर मंथन किया जाएगा। हो सकता है कि 13 से 20 तारीख के बीच उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो जाएगा।
यहां होना है चुनाव
यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकर नगर की कटेहरी, कानपुर की सीसामऊ, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, प्रयागराज की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद की गाजियाबाद और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर उपचुनाव होना है।
ये होगी संभावना
जातीय समीकरण और पूर्व चुनावों के परिणाम के लिहाज से मिल्कीपुर, कटेहरी, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर में भाजपा के लिए मुकाबला ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन सपा के यादव परिवार की परंपरागत सीट करहल, मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी और सीसामऊ में BJP को कड़ी चुनौती मिलेगी।