शराब के चलते रोज-रोज मारपीट से आजिज पत्नी इस कदर आक्रोशित हो गई कि पति का अंगोछे से गला दबा दिया। हैरानी यह है कि घटना के बाद उसे भनक भी नहीं थी कि पति की जान चली गई है। रातभर वह बच्चों को लेकर पति के पास ही सोई। सुबह उठकर पति को जगाया, तब वह नहीं उठा। इससे वह हैरत में पड़ गई। फिर पता चला कि गला दबाने से पति की मौत हो गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छजलैट के गांव मथाना में राजू उर्फ राजवीर का परिवार रहता है। पत्नी बेबी, 14 माह व चार साल की दो बेटियां हैं। राजू भवन निर्माण व अन्य कार्यों की मजदूरी कर भरण पोषण करता था। पुलिस के अनुसार, राजू शराब पीने का आदी था। हर दिन शराब पीकर घर में पत्नी से मारपीट की घटना को अंजाम देता था। पत्नी बेबी ने कई बार परिजन से शिकायत की लेकिन, नतीजा सिफर ही रहा। मंगलवार रात भी पत्नी बेबी से शराब पीकर राजू ने मारपीट की।
मुरादाबाद के गांव मथाना में एक पत्नी ने अपने पति की शराब की लत और मारपीट से तंग आकर अंगोछे से गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी को पति की मौत की जानकारी नहीं थी और वह रातभर पति के पास सोई रही। सुबह जब पति नहीं उठे तो उसने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
“आरोपी महिला के अनुसार उसका उसे पति पीट रहा था। बचाव में उसने पति का अंगोछे से गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। प्राथमिकी लिखकर आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।”
-अपेक्षा निंबाडिया, सीओ, कांठ