Ballia: बलिया-छपरा रेलखंड के UP-BIHAR की सीमा पर स्थित बकुल्हा व मांझी रेलवे STATIONS के बीच शनिवार को रेल पटरी पर पत्थर रखकर TRAIN को पलटाने की साजिश की गयी। संयोग रहा कि पटरी से गुजर रही लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस के चालक की नजर पड़ गयी, लिहाजा उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया। थोड़ी ही देर में TRAIN आगे को रवाना हो गयी। पत्थर से ट्रैक के कुछ स्लीपरों पर खरोंच आयी है। ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं हुआ। इस घटना से रेल महकमा में हड़कम्प मच गया। मौके पर आरपीएफ (GRPF) व जीआरपी के साथ ही स्थानीय पुलिस भी पहुंच गयी। डीआरएम के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकरा कर हट गया। इसके बाद सेफ्टी सुनिश्चित कर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को रवाना किया गया। शाम को पहुंची इंटेलिजेंस और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है।
लोको पायलट ने ट्रेन का लगाया इमरजेंसी ब्रेक
बलिया-छपरा रेल खंड के बीच लखनऊ-छपरा डाउन एक्सप्रेस जा रही थी। शनिवार सुबह करीब 10.25 बजे जैसे ही ट्रेन बकुल्हा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी, मांझी पुल से कुछ पहले ड्राइवर को पटरी के बीच पत्थर रखा दिखा। इस पर लोको पायलट ने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया।