
सिकन्दरपुर, बलिया। बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर घुरीबाबा के टोला के समीप गुरुवार को एक दुखद हादसा हुआ। अज्ञात कारणों से बाइक पलटने से सीएचसी सिकंदरपुर में वार्डबाय के पद पर तैनात 50 वर्षीय राम अवधेश कुमार की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राम अवधेश कुमार अपनी पत्नी मालती के साथ बुधवार की रात को खेजुरी थाना क्षेत्र के कचबचिया गांव में अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के बाद गुरुवार की सुबह घर लौट रहे थे। उसी दौरान उनकी बाइक अचानक पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद पीछे से आ रहे राहगीरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राम अवधेश कुमार की पत्नी मालती देवी भी इस दुर्घटना में घायल हो गईं। उनकी हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बलिया भेज दिया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। राम अवधेश कुमार एक मिलनसार और मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी मौत की समाचार सुनकर अस्पताल परिसर में सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सबकी आंखें नम हो गई।