
Ballia: DIOS Ballia देवेंद्र कुमार गुप्ता ने पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो स्कूल बंद मिले। वहीं, दो प्रधानाचार्य, तीन सहायक अध्यापक और चार कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। सभी का वेतन बाधित करने का दिया आदेश।
जिला विद्यालय निरीक्षक शनिवार की सुबह 7.50 बजे जनता इंटर काॅलेज नवानगर सिकन्दरपुर पहुंचे, जहां मुख्य गेट पर ताला बंद मिला। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया है। सुबह 7.55 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रभा बालिका इंटर काॅलेज तिलौली पहुंचे तो विद्यालय खुला था, लेकिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिवकुमार के अलावा कोई मौजूद नहीं मिला। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य व सभी गैरहाजिर शिक्षक-कर्मचारियों का वेतन बाधित करने का आदेश दिया है।