
बलिया। कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा मोड़ में समीप शनिवार की देर रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब ट्राली पर लदा डीजे हाईटेंशन तार से टकरा गया। उस पर सवार विशाल (26) पुत्र सुभाष निवासी मुक्तिपुरा जनपद गाजीपुर की करंट से झुलसने से मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। रसड़ा में दुर्गा विसर्जन सम्पन्न कराने के बाद डीजे ट्राली पर लादकर गाजीपुर जा रहा था कि अखनपुरा पेट्रोलपंप के समीप डीजे की उंचाई अधिक होने के चलते वह 11 हजार बोल्टेज के तार से जा टकराया। एक तार टूटकर डीजे पर गिर गया, जिससे डीजे पर सवार विशाल के साथ शिवम चौधरी (18) पुत्र दिलीप चौधरी निवासी नियारी मुहल्ला गाजीपुर तथा मनोज (25) पुत्र शिवजी निवासी खजुरिया तिराहा गाजीपुर गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को रसड़ा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे लेने के साथ पुलिस ने ट्रैक्टर सहित डीजे को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। गंभीर रूप से झुलसे शिवम चौधरी व मनोज का उपचार रसड़ा सीएचसी में चल रहा है।