
सिकन्दरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर नगरा मोड़ के समीप टेंपो के धक्के से बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के कंपोही निवासी महेंद्र शर्मा (55) पुत्र केके शर्मा अपनी पत्नी कमला देवी उम्र (50 ) को लेकर बलिया अपने किसी रिश्तेदारी के यहां गए हुए थे। वह बाइक द्वारा पत्नी को लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे। वे जैसे ही नगरा मोड़ के समीप पहंचा कि अचानक तेज रफ्तार टेम्पो ने पीछे से इनके बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों पति-पत्नी बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में इलाज हेतु दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीरावस्था को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।