
सिकन्दरपुर, बलियाः बलिया मार्ग पर बहेरी चट्टी के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल। पकड़ी थाना क्षेत्र के बछापार गांव निवासी राजन कुमार राजभर (26) और आशीष कुमार राजभर बाइक द्वारा बहेरी जा रहे थे कि चट्टी के समीप ही तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने पिछे से बाइक में धक्का मार दिया जिससे दोनों बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर और ट्राली लेकर भागने में सफल रहा। वहीं घटनास्थल पर जुटे लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।