Ballia: जनपद की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, बेतहाशा महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था, गोड़ खरवार, तुरहा बिरादरी को एससीएसटी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, घाघरा और गंगा नदियों के बाढ़ और कटान पीड़ितों को मदद करने, अवैध शराब के किए जा रहे धंधे को रोकने, छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक हटाने, जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना, जर्जर सड़को को दुरुस्त करने हेतु जनपद को विशेष पैकेज देने, बंद पड़े नलकूपों को ठीक करने नगर क्षेत्र के जल जमाव एवं जाम से मुक्ति सहित 18 सूत्रीय मांगो को लेकर समाजवादी पार्टी बलिया द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना दिया गया। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से पहुंचाने हेतु अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया.
धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि हर राजनीतिक लड़ाई की शुरुआत बलिया से होती हैं और इस बार भी इस लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ बिगुल बलिया ने बजाया हैं। 27 में सफलता अवश्य मिलेगी। पूर्वांचल से चला यह विरोध का आंदोलन लखनऊ की कुर्सी हिलाएगा। सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि बलिया के अधिकारी जनहित के सवाल पर जनता की सुनें नहीं तो यह भृगु मुनि की धरती है यहां के लोग जवाब तुरंत और वाजिब देते हैं। सांसद रामाशंकर राजभर ने कहा कि पीडीए के लोगों एकजुट हो जाइए। समाजवादी पार्टी ही आपकी शुभचिंतक हैं। इसे मजबूत बनाइए। घोसी के संसद राजीव राय ने कार्यकर्ताओं काआह्वान करते हुए कहा कि आज ही से 2027 विधनसभा चुनाव के तैयारी में जुट जाइए।
धरना सभा को मुख्यरूप से पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, सिंकदरपुर विधायक मो. रिजवी, जय प्रकाश अंचल, श्रीमती मंजू सिंह, ब्यास जी गोड, सुशील कुमार पाण्डेय “कांहजी”, अरविन्द गिरी, मिठाई लाल भारती, संजय उपाध्याय, लक्षमण गुप्ता, डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह,.रोहित चौबे, रजनीश यादव, साथी रामजी गुप्ता, श्रीभगवान वर्मा, राजेश गोंड़, राजन कनौजिया, रामेश्वर पासवान, अजय यादव, जय प्रकाश मुन्ना आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता संग्राम सिंह यादव ने किया.