
Ballia: पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया विक्रांत वीर के कुशल निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन व व्रिकी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसीडह महोदय प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष सहतवार दिनेश कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना सहतवार पुलिस को मिली सफलता।
शनिवार को थाना सहतवार की पुलिस टीम थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक, उ0नि0 अशोक कुमार शुक्ला मय हमराह हे0का0 धनन्जय कुमार,का0 अखिलेश गुप्ता के द्वारा ददन बिन्द का घर ग्राम महाधनपुर से 10 ली0 पन्नी में भरी हुई व 10 लीटर एक प्लास्टिक के थैले में कुल 20 ली0 अवैध देशी कच्ची अपमिश्रित शराब व एक अदद प्लास्टिक के थैले मे अलग-अलग पन्नी मे रखा हुआ यूरिया 500 ग्राम,नौसादर 250 ग्राम,फिटकरी 250 ग्राम के साथ एक नफर अभियुक्त 1. शम्भू बिन्द पुत्र परशुराम बिन्द निवासी कोलकला थाना सहतवार बलिया अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 240/2024 धारा धारा 60 EX,ACT व धारा 274,275 BNS थाना सहतवार जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. शम्भू बिन्द पुत्र परशुराम बिन्द निवासी कोलकला थाना सहतवार बलिया
बरामदगी का विवरण-
1. 10 ली0 पन्नी में भरी हुई व 10 लीटर एक प्लास्टिक के थैले में कुल 20 ली0 अवैध देशी कच्ची अपमिश्रित शराब व एक अदद प्लास्टिक के थैले मे अलग-अलग पन्नी मे रखा हुआ यूरिया 500 ग्राम,नौसादर 250 ग्राम,फिटकरी 250 ग्राम के
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक थाना सहतवार, बलिया।
2. उ0नि0 अशोक कुमार शुक्ला थाना सहतवार, बलिया।
3. हे0का0 धनन्जय कुमार थाना सहतवार, बलिया।
4. का0 अखिलेश गुप्ता थाना सहतवार, बलिया।