Ballia: अनपढ़ पति ने पत्नी को पढ़ाया, ANM बनते ही बोली- मुझे तलाक पीड़ित पति ने बैरिया और करीमुद्दीनपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की उसके ही सहकर्मी से शादी की बात चल रही है। जिले में यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग एक बार फिर एसडीएम ज्योति मौर्य के मामले को याद करने लगे है।
बलिया के बैरिया तहसील के एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला एएनएम के पति ने मुख्यमंत्री व पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में उसने उल्लेख किया है कि शादी के बाद उसने पत्नी को पढ़ा-लिखा कर एएनएम कोर्स और ट्रेनिंग करवाई। पत्नी स्वास्थ्य विभाग में एएनएम बन गई। लेकिन पत्नी तलाक लेने का उसपर अब दबाव बना रही है।
युवक का आरोप है कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने के चक्कर में है। इसलिए अनपढ़ व बेरोजगारी का ताना मारती है। मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती है। घर में घुसने से मना करती है। समझाने-बुझाने पर कहती है कि तुम्हारे जैसे गंवार, जाहिल के साथ रहने व तुम्हारी पत्नी कहलाने में शर्म आती है।