
सिकन्दरपुर, बलियाः श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़े उत्साहपूर्ण मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय पासवान के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एन मिश्र ने किया। हिन्दी विभाग के प्राध्यापक किशन कुमार सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी भाषा को राजभाषा घोषित किया था।
इसीलिए आज के दिन हम भारतवासी इसे हिंदी दिवस के रूप में मनाते है। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ धर्मेंद्र नाथ पाण्डेय, डॉ राजेश कुमार, डॉ चन्द्र प्रकाश एवं अवनीश चन्द्र सोनकर ने भी हिन्दी भाषा पर अपने विचार व्यक्त किये और इसके महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डा. उदय पासवान के आशीष वचनों के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।