Ballia: बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुरा गांव में चहारदीवारी गिरने के बाद मलबे में दबने से चार वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। मंगलपुर गांव निवासी अरविंद पासवान का इकलौता चार वर्षीय पुत्र आयांश घर से बाहर खेलने जा रहा था। सड़क के सटी चहारदीवारी अचानक गिर गई। इसमें आयांश दबकर छटपटाने लगा और बेहोश हो गया। आसपास के लोग उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। आयांश के पिता बाहर किसी कंपनी में काम करते हैं। वह इकलौता पुत्र था।