बलिया। मनियर पुलिस ने मोबाइल चोरी कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार न्यायालय चालान भेजा। मनियर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर निवासी राजेंद्र वर्मा पुत्र गिरधारी वर्मा ने मनियर पुलिस को शिकायती पत्र दिया था कि रंजीत पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण राम निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर 1 कस्बा मनियर थाना मनियर जनपद बलिया ने मेरी एंड्राइड सेट मोबाइल को चुरा लिया तथा मेरी मोबाइल से कुल 26000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। शिकायतकर्ता ने पैसा ट्रांसफर करने का स्क्रीनशॉट भी प्रार्थना पत्र में संलग्न किया था। शिकायतकर्ता की मोबाइल रेडमी 9 कंपनी की थी। शिकायत में कहा था कि रंजीत ने मेरे हाते में चोरी किया है ।राजेंद्र वर्मा की शिकायत पर मनियर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 229 /24 धारा 303(2) 318 (3 )बीएनएस बनाम रंजीत पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण राम दर्ज किया था। मनियर पुलिस के अनुसार वांछित अभियुक्त रंजीत उर्फ कुंदन को 28 सितंबर 2024 को बहेरापार आईटीआई के पास से 10:55 पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से उपरोक्त चोरी का मोबाइल बरामद हुआ ।पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि मोबाइल से ऑनलाइन रुपया अपने खाते में भेजा था वह पैसे खर्च हो गए हैं। पुलिस ने उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर उसे न्यायालय चालान भेज दिया। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना मनियर में अपराध संख्या 173/24 धारा 380, 411, 457 भारतीय दंड विधान व मुकदमा अपराध संख्या 174/24 धारा 380, 411, 457 भारतीय दंड विधान व मुकदमा अपराध संख्या 11/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 380, 411, 457 भारतीय दंड विधान की धारा पहले से भी दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक चंद्रहास राम, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल मनोज चौहान ,कांस्टेबल संजय कुमार कुशवाहा मौजूद रहे।