कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व आलाकत्ल 01 अदद टंगारी (कुल्हाड़ी) बरामद
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।
बलिया, ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में दिनांक 01.01.2025 को थाना नरही क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मु0अ0सं0 01/2025 धारा 103(1), 109 बीएनएस थाना नरही से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत थी, इसी दौरान गिरफ्तारी हेतु गठित टीम में से थाना नरही पुलिस टीम द्वारा बघौता पुलिया के पास क्षेत्र में मौजूद थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि डबल मर्डर का मुख्य आरोपी शिवम राय रामगढ़/टूटवारी मार्ग की तरफ से पैदल आ रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बघौता पुलिया के पास घेराबन्दी कर आते हुए व्यक्ति को बघौता पुलिया के पास रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा भागते हुए पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शिवम राय पुत्र उमेश राय निवासी नरायनपुर थाना नरही, बलिया बताया, तथा बताया कि दिनांक 01.01.2025 को प्रज्ञा स्कूल बहद ग्राम नरायनपुर के पास अपने साथियों के साथ मिलकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था । अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व डबल मर्डर के दौरान प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद टंगारी (कुल्हाड़ी) बरामद हुआ । घायल/अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । थाना स्थानीय पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 01/2025 धारा 103(1), 109 बीएनएस थाना नरही, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का पूरा नाम व पता-
1. शिवम राय पुत्र उमेश राय निवासी नरायनपुर थाना नरही उम्र 28 वर्ष (लगभग)
अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
1. बघौता पुलिया के पास 6 लेन थाना नरही दिनांक 03.01.2025 समय-06.17 बजे
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
4. आलाकत्ल 01 टंगारी (कुल्हाड़ी)
अभियुक्त शिवम राय का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-146/2024 धारा 323, 504, 506 IPC थाना नरही बलिया
2. मु0अ0सं0-05/2020 धारा 323, 504, 506 IPC थाना नरही बलिया
3. मु0अ0सं0-01/2025 धारा 103(1), 109 BNS थाना नरही बलिया
4. मु0अ0सं0-146/2023 धारा 160 IPC थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
5. मु0अ0सं0-02/2025 धारा 118(1), 109(1) BNS थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार/मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील चन्द्र तिवारी de थाना नरही बलिया
2. उ0नि0 नजर अब्बास थाना नरही बलिया
3. उ0नि0 अजय साहनी थाना नरही बलिया
4. उ0नि0 सौरभ श्रीवास्तव थाना नरही बलिया
5. हे0का0 विजय बहादुर यादव थाना नरही बलिया
6. हे0का0 विश्वरंजन चौबे थाना नरही बलिया