बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई. जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह से कहा कि पात्र लोगों को ही व्यक्तिगत शौचालय का लाभ दिया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि अपात्र व्यक्ति को व्यक्तिगत शौचालय का लाभ न मिले. इसके साथ उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय,कहीं पर भी कूड़े का ढेर दिखाई न पड़े. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद में कार्यरत मैनपॉवर के भुगतान के अनुमोदन पर विचार-विमर्श के दौरान कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज तथा परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें.