
बलिया। जीवित्पुत्रिका के दिन ही एक मां का पुत्र उसके आंखों से ओझल हो गया ।घटना मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी गांव का है ।मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी निवासी मुन्ना राजभर का पुत्र मनीष 13 वर्ष जीवित्पुत्रिका के दिन बुधवार को दोस्तों एवं गांव की महिलाओं के साथ गंगा स्नान करने के लिए सरजू नदी के तट पर पतार घाट गया हुआ था ।वहां स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में डूब गया ।उसके दोस्तों ने देखा कि मनीष नहीं है तो खोजना शुरू किया तो वह पानी में मिला। किसी तरह से उसको बाहर निकाले ।उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाए जहां डॉक्टर के अनुपस्थित रहने के कारण वहां उपस्थित फार्मासिस्टों ने जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बालक की मौत मनियर हॉस्पिटल पर ही हो गई थी लेकिन मामले को टालते हुए वहां उपस्थित कर्मचारियों ने जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना बुधवार के दिन शायं 5:00 बजे की है। अंत्य परीक्षण हेतु उसके शव को मर्चरी हाउस में रखा गया है।