
बलिया। भतीजी की शादी का कार्ड बांटने बाइक से जा रहे हैं चाचा को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। मौके परी चाचा की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर गांव निवासी श्री गोंंड़ 50 वर्ष अपने भाई काशीनाथ गोड़ की पुत्री की शादी का कार्ड बांटने के लिए करमानपुर गांव निवासी सोनू पांडे 20 वर्ष व सुंदरम शर्मा 19 वर्ष के साथ मंगलवार को बाइक से निकले थे। रेवती बैरिया मार्ग पर गंगा पांडे के टोला व मुनी छपरा के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की जद में आ गए। श्री गोंड़ सहित तीन लोग खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती भिजवाया, जहां चिकित्सक ने श्री गोंंड़ को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू पांडे की स्थिति चिंताजनक देखते हुए अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताते चलें कि 26 नवंबर को मृतक श्री गोड़ के घर उनकी भतीजी की बारात आने वाली थी। उसी के लिए कार्ड बांटने जा रहे थे कि हादसा हो गया। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।