सिकन्दरपुर(बलिया)। मोहल्ला बढ्ढा में स्थित मशहूरो मारूफ दरगाह हजरत सैयद शाहवली कादरी में यौम सादात हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24वा हजरत सैय्यद जमालुद्दीन अजमली साहब की पुण्यतिथि को यौमे सादात के रूप में मनाया गया। उक्त अवसर पर नगर के मोहल्ला बड्ढा स्थित दरगाह हजरत सैय्यद शाह वाली कादरी के शहन में सैय्यद जमालुद्दीन इस्लामिक मालूमाती इनामी,तथा सैयद जमालुद्दीन इस्लामी तहरीरी मुकाबले का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद व गैर जनपद की कुल 9 टीमों नें हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी विशिष्ट अतिथि के रूप में हैदर अली टाईगर पठान सभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष (सपा नेता) व शफीक खान रिटायर्ड क्षेत्राधिकारी रहे । वहीं (स्कोरर)के रूप में नज़रुल बारी व मास्टर इरशाद मौजूद रहे।
प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी डॉ सैय्यद सेराजुद्दीन अजमली दरगाह शाहवली कादरी ने प्रतियोगिता का जजमेंट किया। शनीवार को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कुरआन खानी व कुरआन शरीफ की तिलावत के साथ हुआ।ततपश्चात नातख़्वाहों द्वारा सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया। वही सैय्यद जमालुद्दीन इस्लामिक मालूमाती इनामी,तथा सैयद जमालुद्दीन इस्लामी तहरीरी मुकाबले का शुरुवात दोपहर में झंडा फहरा कर किया गया।मुकाबले में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के हयाते ज़िंदगी से जुड़ी हुई सवालात पूछे गए। जिसमें हर सवाल के लिए निर्धारित समय व अंक तय किया गया था जिसमेंटीमAप्रथम(सिंकदरपुर),टीम I द्वितीय (गाजीपुर ),टीम E तीसरे पर (सिंकदरपुर)रहे।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा विजेताओं को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ सैय्यद मिनहाजुद्दीन अजमली नें सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली (मोतवल्ली दरगाह शाहवली क़ादरी) व संचालन सैय्यद कमर हसन अजमली नें किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैय्यद जाफर अजमली, सैय्यद जिया अजमली, सैय्यद हादी आजमली, डॉ सलाउद्दीन, महेबुल्ला, इरशाद अहमद, फैजी अंसारी, इरशाद अमजदी, कलामुद्दीन, सलमानअंसारी, बबलू, आबिद हुसैन, एकराम, नजीरुद्दीन खान, राजा आदि मौजूद रहे।