सिकंदरपुर, बलिया। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को सिकन्दरपुर सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव शेख अहमद अली ‘संजय भाई’ के आवास पर पहुंचकर उनका कुशल क्षेम पूछा। शेख अहमद अली ‘संजय भाई’ पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इलाज के उपरांत सिकन्दरपुर आने पर उनके आवास पर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने लगभग आधे घंटे का समय शेख अहमद अली ‘संजय भाई’ के साथ व्यतीत किया। बताया कि संजय भाई पार्टी के इमानदार, कर्मठ तथा समर्पित कार्यकर्ता हैं पार्टी ने इन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाकर एक अहम जिम्मेदारी दी है। पिछले कुछ दिनों से यह बीमार चल रहे थे अब बिल्कुल ठीक हैं अब अपने इस पुराने तेवर में पार्टी के कार्यों में लग गए हैं। सुनिल सिंह, रजनीश श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, अनोखा देवी, फैजी अंसारी आदि मौजूद रहे।