
बलिया। विकास खंड बेलहरी अंतर्गत शुक्लछपरा से बेलहरी गांव को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने काम रोक दिया.उनका कहना है कि सड़क में डाली जाने वाले गिट्टी डामर पूरी तरह से मानक के विपरीत डाले जा रहे हैं इससे प्रतीत हो रहा है कि चंद दिनों में ही रोड फिर से उखड़ जाएगी, छात्र नेता कुंवर अमूल सिंह ने कहा कि विभाग की अनदेखी के चलते ठेकेदार मनमानी तरीके से रोड निर्माण का कार्य करा रहे है जो सरकार की योजनाओं को खुलेआम ठेंगा दिखाने के बराबर है ग्रामीणों में जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए दोषीयो पर कार्यवाही था सड़क का सही तरीके से निर्माण कराने की मांग की है।इस मौके पर उमेश गुप्ता, आर्मी शशि भूषण कुंवर अंकुर पाठक, बीरन सिंह , गांधी ठाकुर, अखिलेश, बच्चन शर्मा कन्हैया साहनी सुरेन्द्र साहनी, भगवान जी, वीरेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।