
बलियाः दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधव मठ निवासी गौरी शंकर खरवार पुत्र गोपाल खरवार उम्र 45 वर्ष की गंगा नदी के छाड़न में सोमवार को प्रातः डूबने से मृत्यु हो गई.घटना सुबह 6:00 बजे की है .
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, गांव के अन्य लोगों के सहयोग से उस स्थान को चिन्हित करते हुए जहां वह डूबा था. खोजबीन किए खोजबीन के दौरान ही शव प्राप्त हो गया. घटना स्थल पंचायत भवन के ठीक सामने है.पुलिस शव का पंचनामा करके मर्चरी हाउस भेज दी है.