
Ballia: पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष मनियर के कुशल नेतृत्व मे मनियर पुलिस को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि वादिनी द्वारा थाना मनियर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया गया कि मैं अपने लड़के को सर्दी-जुखाम होने पर नजदीकी डॉक्टर फिरोज पुत्र मो. सब्बीर अहमद निवासी मनियर सदर बाजार के पास लेकर गयी थी, जहाँ पर डाक्टर फिरोज द्वारा इंजेक्शन लगाया गया इंजेक्शन लगाते ही तुरन्त मेरे लड़के के मुँह से झाग निकलने लगा और उसका शरीर पीला होने लगा । तब वादिनी अपने लड़के को सरकारी अस्पताल मनियर लेकर पहुँची । जहा पर उसे मृत घोषित कर दिया गया । वादिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/2024 धारा 105 B.N.S. व 15(3) इंण्डियन मेडिकल काउसिंल एक्ट 1956 पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना क्रम में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 06.11.24 को मनियर पुलिस टीम उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव का0 रविशंकर पटेल का0 संजय कुशवाहा मय सरकारी वाहन UP60G0230 मय चालक हे0का0 सत्येन्द्र कुमार के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र बस स्टैण्ड मनियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 01 नफर अभियुक्त फिरोज पुत्र सब्बीर अहमद सा0 मनियर सदर बाजार थाना मनियर जनपद बलिया को मनियर पावर हाउस से मनियर बस स्टैण्ड से समय करीब 13.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के निशान देही पर एक अदद सीरिंज मय नीडिल व एक खाली खोखा मोनोसेफ 500 MG बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 263/2024 धारा 105 B.N.S. व 15(3) इंण्डियन मेडिकल काउसिंल एक्ट 1956, थाना मनियर जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
फिरोज पुत्र सब्बीर अहमद सा0 मनियर सदर बाजार थाना मनियर जनपद बलिया उम्र लगभग 49 वर्ष
बरामदगी-
1. एक अदद सीरिंज मय नीडिल
2. एक खाली खोखा मोनोसेफ 500 -MG
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव थाना मनियर बलिया
2.का0 संजय कुशवाहा थाना मनियर बलिया
3.का0 रविशंकर पटेल यादव थाना मनियर बलिया