सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के खटंगी मठ रामगीर में सांप के काटने से 20 वर्षीय युवक की हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम। प्राप्त जानकारी के अनुसार खटंगी मठ रामगीर गांव निवासी सुरेंद्र वर्मा का 20 वर्षीय पुत्र विनीत वर्मा मंगलवार की सुबह घर के पीछे कोई काम कर रहा था कि अचानक एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया, जिससे वह जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा। शोर गुल सुनकर मौके पर ग्रामीणों सहित परिजन भी पहुंच गए तथा वहां से सांप को भागते हुए देखा। तभी सभी ने सांप को मार दिया, जिससे कि सांप की मौत हो गई। वहीं परिजन तत्काल गंभीर अवस्था में विनीत वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर आए, जहां से जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिवर्तनों में कोहराम मच गया है।