Ballia: बुधवार को आर.एस.एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के पिताजी एवं स्कूल के संस्थापक स्व० राम सुचित सिंह जी की 17वीं पुण्यतिथि विद्यालय प्रांगण में बहुत धूमधाम से मनाई गईं। सर्वप्रथम प्रबंध निदेशक एवं निदेशिका ने उनके तैल चित्र का माल्यार्पण एवं चरणों में श्रद्धा सुमन समर्पित किया गया। तत्पश्चात दीपदान किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एवं निदेशिका अपने पिता के कृतित्व को याद कर काफी भावुक हो गए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि जीवन में पिता की भूमिका अनमोल है और भविष्य में भी रहेगी। निदेशिका श्रीमती निशु सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गृहस्थ जीवन की शुरुआत पिताजी के निर्देशन में होता है।
हिंदी शिक्षिका सुचित्रा राय ने काव्य पाठ ‘पिता की भूमिका’ को सुनाया तो सभी के द्वारा सराहना मिली। प्रशासनिक प्रभारी अजीत यादव ने अपने संचालन में कहा कि पिता का स्थान अपने जीवन में सर्वोच्च होता है। इस अवसर पर समस्त अध्यापक गण द्वारा आरएसएस गुरुकुल अकादमी के संस्थापक के चित्र पर श्रद्धा सुमन समर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य तथा परीक्षा प्रभारी आलोक पांडेय आदि ने भी अपनी श्रद्धा सुमन समर्पित किया। अंत में उपप्रधानाचार्य द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं पुण्यतिथि पर आए हुए आगंतुकों एवं समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया गया।