
Ballia: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति” विशेष अभियान के अंतर्गत आज राजकीय बाल गृह (बालिका), निधरियां में कार्निवाल समारोह व योग/मेडिटेशन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रभारी पतंजलि योग समिति बलिया योग शिक्षक वेद प्रकाश उपाध्याय तथा योग शिक्षक संजय वर्मा के द्वारा भस्त्रिका प्रणाम, कपाल भारती प्रणाम , अनुलोम-विलोम प्रणाम, भ्रामरी, उद गीत, ध्यान व जॉगिंग कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षिका मधु सिंह तथा वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह, वन स्टॉप सेंटर से हर्षवर्धन, सविता, रंजना यादव आदि उपस्थित रही ।