
बलिया। 48 घंटे के अंदर लड़की को छत से ढकेलने वाले युवक को मनियर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा एवं तमंचे के नाल में फंसे कारतूस को बरामद किया है ।पुलिस ने पकड़े गए युवक गोलू गौंड़ 22 वर्ष पुत्र हीरा गौंड़ निवासी वार्ड नंबर 9 कोठी मोहल्ला कस्बा मनियर थाना मनियर जनपद बलिया को बहेरापार राधे सिंह के डेरे के पास से गिरफ्तार किया है ।
इस मामले में 6 अक्टूबर 2024 को बादी द्वारा शिकायत किया गया था कि मेरी लड़की सायं करीब 6:30 बजे दो मंजिला छत पर किचन में खाना बना रही थी कि गोलू गौंड़ पुत्र हीरा गौंड़ निवासी वार्ड नंबर 9 कोठी मोहल्ला कस्बा मनियर थाना मनियर जनपद बलिया उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा तथा शादी बनाने करने का दबाव बनाने लगा ।शादी से मना करने के पर मेरी बेटी को तमंचा सटा दिया तथा चिल्लाने पर छत से नीचे धकेल दिया जिससे मेरी बेटी नीचे गिरकर घायल हो गई ।उसके बाद उक्त युवक फरार हो गया ।
मनियर पुलिस ने बादी के तहरीर पर मनियर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 240/2024 धारा 74, 109, 351(3 ) दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी कि वाहन चेकिंग करते समय युवक को बुधवार के दिन 12:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा इस मामले में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनियर मनीष कुमार वरुण, कांस्टेबल महेंद्र कुमार व कांस्टेबल कमलेश पटेल थे।