
सिकन्दरपुर, बलिया। नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार ने नगर पंचायत के सभा कक्ष में व्यापारियों के साथ बैठक की।बैठक में स्थानीय बाजार सहित बाहर के बलिया, बिल्थरारोड़ व मनियर मार्गों पर किये गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने के बारे में चर्चा की गई। साथ ही सभी अतिक्रमणों को चार चरण में हटाने का एक राय से निर्णय लिया गया।
उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में बलिया मार्ग के गांधी इण्टर कालेज से नगरा चौराहा तक अतिक्रमण साफ किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में स्थानीय बस स्टेशन चौराहा से जलपा चौक, तीसरे चरण में जलपा चौक(पुलिस बूथ)से सी एच सी तक तथा चौथे चरण में जलपा चौक(पुलिस बूथ )से गन्धी मोहल्ला चौक तक अतिक्रमण साफ किया जाएगा।
बैठक में नगरपंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल, अधिशासी अधिकारी मनोज पाण्डेय, थाना प्रभारी विकास चन्द पाण्डेय, चौकी प्रभारी ज्ञानप्रकाश तिवारी, व्यापारी नेता प्रयाग चौहान, डॉ उमेशचन्द प्रसाद, रामजी वर्मा आदि मौजूद रहे।