सिकंदरपुर, बलिया। नगरा मार्ग पर बनहरा गांव के समीप बोलेरो और बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी प्रेमी राम (28) पुत्र स्व. खूबलाल राम शनिवार की दोपहर अपने ननिहाल बस्ती बुजुर्ग से शादी का सामान खरीदने हेतु बाइक से सिकंदरपुर आ रहा था, वहीं सिकंदरपुर की तरफ से तेज गति से जा रही बोलेरो से बाइक की टक्कर बनहरा गांव के समीप हो गई। इसमें प्रेमी राम बाइक सहित वहीं, गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बोलेरो सड़क के नीचे खेत में जाकर पलट गई।
घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया तथा घायल प्रेमी राम को अस्पताल भेजवाया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।