
Ballia: मनियर थानान्तर्गत निपानिया गांव में ट्रैक्टर की चिंगारी से लगी आग से एक सौ बीघा से ज्यादा क्षेत्रफल में खड़ी गेंहू की फसल सहित अनेक रिहायशी झोपड़ियां जल कर नष्ट हो गई।आग की घटना एक खेत में मशीन द्वारा भूसा बनाते समय होना बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार चन्दायर निवासी सम्भारु यादव के खेत में महादेव यादव का ट्रैक्टर भूसा बना रहा था। उसी समय ट्रैक्टर का इन्जन गर्म होकर फट गया जिससे खेत में आग पकड़ लिया।आग की लपटें देख कर गांव के लोग आनन फानन मौके पर पहुंच कर उसे बुझाने का प्रयास करने लगे किन्तु वे सफल नहीं हो सके।ट्रैक्टर की आग से चिटकी चिंगारी ने बगल के खेत में गेहूं के खड़ी फसल को पकड़ लिया और देखते-देखते वहां की आग निपानिया मौज में पहुंच गई।जिससे वहां अफरा तफरी मच गई और ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़ पड़े। भीड़ के लोगों के प्रयास के बावजूद आग का दायरा बढ़ता गया और वह अनेक झोपड़ियों तक फैल गया। इस दौरान आग देखते देखते संतोष यादव, वीरेंद्र यादव, रंजीत यादव, पंकज यादव, मन्नू यादव, सोनू यादव के रियासी झोपड़ी तक पहुंच गया जिससे वे और उनमें पड़े सामान जलकर राख हो गया।
वहीं इस आग लगी की घटना में सत्यनारायण यादव का दो बीघा, सुरेश यादव का 5 बीघा, रामायण यादव का चार बीघा, अभय का दो बीघा, पारस का दो बीघ, मुन्ना व पारस का दो बीघा लेखपाल का एक बीघा,बीरबल का एक बीघा, गुलाब यादव का दो बीघा, प्रशांत का एक बीघा, अजीमुल्लाह का एक बीघा, वीरेंद्र और लल्लन का दो बीघा, अरविंद यादव का दो बीघा, श्रीनिवास यादव का दो बीघा, यादव का चार बीघा,उपेंद्र यादव का दो बीघा, लल्लन का दो बीघा, अरविंद का दो बीघा श्रीनिवास का दो बीघा मनोज चौधरी का चार बीघा, शिवजी तीन बीघा, लल्लन चौधरी दो बीघा, मंटू लाल दो बीघा, त्रिभुवन दो बीघा, सहित अन्य लोगों का गेहूं जलकर राख हो गया।सूचना के बाद चार-चार फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी रही समाचार लिखे जाने तक आग बुझाया जा रहा था।