
सिकंदरपुर, बलिया। बहेरी के समीप शनिवार की भोर में लगभग 3:00 बजे कार के एक दुकान से टकराकर गड्ढे में पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा निवासी कौशल सिंह (36) पुत्र रंजीत सिंह , रितेश सिंह (27) पुत्र विजय शंकर सिंह निवासी फरीदपुर पचखोरा थाना गड़वार और मंटू सिंह (31) पुत्र चंद्रजीत सिंह निवासी फरीदपुर पचखोरा थाना गड़वार किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे कि बहेरी के समीप सड़क के किनारे एक दुकान से टकराते हुए कर गड्ढे में जाकर पलट गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचवाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने कौशाल सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि रितेश सिंह और विजय शंकर सिंह के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।