Ballia: भीषण ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होंगे। परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश पहले से ही निर्धारित किया गया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय के साथ ही सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रहेंगी। सभी विद्यालयों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।