
सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के सिवानकला में स्थित एलएन नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ग्राम प्रधान जमुई इम्तियाज अहमद ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित किया। ततपश्चात कक्षा 11वीं के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। सरस्वती वंदना के बाद विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुतकर मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमन अतिथियों का स्वागत किया गया। गया इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वही विद्यालय के नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी तथा कक्षा वन के छात्र-छात्राओं के द्वारा रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया गया। कक्षा 7 के बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए एक ड्रामा प्रस्तुत किया, जिसे देखकर मौजूद लोगों के आंखों में आंसू आ गए। वहीं, विद्यालय के 11वीं के छात्र- छात्राओं ने कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई भी दिया। विद्यालय के प्रबंधक नियाज अहमद ने कहा की प्रतिभाएं कभी किसी की मोहताज नहीं होती है। आवश्यकता होता है उन प्रतिभाओं को निखारने की। बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं निरंतर हर साल अच्छे अंक प्राप्त करके क्षेत्र में अपना अलग स्थान रखे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए 12वीं के छात्र-छात्राओं की को शुभकामना दिया। प्रिंसिपल अंजली सिंह ने कहा कि यह संस्था शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ते हुए विद्यार्थियों को तैयार करता है। इस मौके पर पूनम शर्मा, जियाउल हुसैन, इंद्रजीत माइटी, अयान अकरम, शाहीद राजा, तारा वर्मा, अर्चना राय, अंकित पासवान, निधि, अदिति, संजय तिवारी, शैलेश मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, लल्लन गुप्ता आदि मौजूद रहे। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक आदिल नवाज ने सफल संचालन किया।